हावड़ा. पूरे राज्य के साथ हावड़ा शहर में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हावड़ा नगर निगम के लिए डेंगू पर काबू पाना अब चुनौती बन गया है. निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार अभियान चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि निगम अधिकारियों की चिंता उस समय बढ़ गयी, जब निगम की एक टीम हावड़ा स्टेशन पहुंची. बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर के अंदर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगभग 25 जगहों पर जमे हुए पानी में एडीज मच्छर मिले हैं. निगम की ओर से इसकी जानकारी रेलवे अधिकारी को दे दी गयी है. हालांकि डीआरएम संजीव कुमार का कहना है कि स्टेशन क्षेत्र को नियमित रूप से साफ किया जाता है. जरूरत पड़ने पर सफाई बढ़ायी जायेगी.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे. निगम की टीम को करीब 25 जगहों पर जमे पानी में डेंगू के लार्वा मिले. कर्मचारियों ने दवाईयों का छिड़काव कर दिया. निगम अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन के पुराने परिसर और नये परिसर के आसपास की जगहों पर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं. निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि स्टेशन क्षेत्र में पाये जाने वाले मच्छर के लार्वा डेंगू मच्छर के हैं. निगम की ओर से रेलवे को नोटिस भेजकर सतर्क किया गया है.
Check Also
आज छोटी दिवाली मनाई गई आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान
कल अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले …