Breaking News

हावड़ा शहर में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है

हावड़ा. पूरे राज्य के साथ हावड़ा शहर में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हावड़ा नगर निगम के लिए डेंगू पर काबू पाना अब चुनौती बन गया है. निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार अभियान चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि निगम अधिकारियों की चिंता उस समय बढ़ गयी, जब निगम की एक टीम हावड़ा स्टेशन पहुंची. बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर के अंदर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगभग 25 जगहों पर जमे हुए पानी में एडीज मच्छर मिले हैं. निगम की ओर से इसकी जानकारी रेलवे अधिकारी को दे दी गयी है. हालांकि डीआरएम संजीव कुमार का कहना है कि स्टेशन क्षेत्र को नियमित रूप से साफ किया जाता है. जरूरत पड़ने पर सफाई बढ़ायी जायेगी.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे. निगम की टीम को करीब 25 जगहों पर जमे पानी में डेंगू के लार्वा मिले. कर्मचारियों ने दवाईयों का छिड़काव कर दिया. निगम अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन के पुराने परिसर और नये परिसर के आसपास की जगहों पर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं. निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि स्टेशन क्षेत्र में पाये जाने वाले मच्छर के लार्वा डेंगू मच्छर के हैं. निगम की ओर से रेलवे को नोटिस भेजकर सतर्क किया गया है.

About editor

Check Also

लिलुआ रबर फैक्ट्री में लगी आग

हावड़ा के लिलुआह के मीरपाड़ा इलाके में आज शाम करीब 7 बजे रबर और प्लास्टिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *