s k jha
हावड़ा. दुर्गापूजा के पहले हावड़ा नगर निगम के अस्थायी सफाई कर्मचारियों ने मेहनताना नहीं बढ़ाने पर काम बंद करने की धमकी दे दी है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनलोगों का मेहनताना नहीं बढ़ता है, तो वे लोग काम नहीं करेंगे. हालांकि निगम का दावा है कि जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जायेगा. सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से निगम के विभिन्न वार्डों में कूड़ा-कचरे की सफाई नियमित तरीके से नहीं हो रही है. सफाई नहीं होने से प्रदूषण के साथ-साथ बदबू फैल रहा है. निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने माना है कि सफाई को लेकर समस्या है.
सफाई ठेकेदार के काम में लापरवाही होने के कारण उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. पूजा तक समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर अस्थायी सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर उनलोगों ने सोमवार को निगम मुख्यालय का गेट बंद कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन के नेतृत्व में हुआ. संगठन की प्रमुख हेमा मलिक ने कहा कि अगर उनलोगों की मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो वे लोग काम बंद करने के लिए बाध्य होंगे. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि सफाई कर्मियों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी की जायेगी.