
हावड़ा. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यात्री साथी ऐप का ल़ॉन्च किया. इस मौके पर हावड़ा स्टेशन के बाहर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इस ऐप के शुरू होने से यात्री लाभान्वित होंगे और कैब चालकों को भी अधिक मुनाफा होगा, क्यों कि राज्य सरकार यह ऐप चालू करने के लिए चालकों से कोई शुल्क नहीं लेगी.

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि पूरे भारत में बंगाल पहला राज्य है, जहां इस तरह ऐप की शुरूआत की गयी है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सहूलियत के लिए सरकार की ओर से जल्द ही इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी दी जायेगी.

विज्ञापन के माध्यम से और लीफलेट बांटकर यात्रियों को इसकी जानकारी दी जायेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि ऐसी शिकायतें कई बार मिली हैं कि निजी कैब के चालक विषम परिस्थिति में जाने से इंकार कर देते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा. सरकारी ऐप से कैब बुक करने पर चालक यात्री को लेकर ही जायेंगे.

Baat Hindustan Ki Online News Portal