Breaking News

बालीटिकुरी प्रगति संघ ने इस साल भी धूमधाम से मनाई दुर्गा पूजा

हावड़ा : हावड़ा के बालीटिकुरी धारापाड़ा में प्रगति संघ क्लब ने इस साल भी बहुत धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया। देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर षष्ठी के दिन से ही यहां पूरे विधि-विधान के साथ पूजा हुई।

क्लब के सचिव प्रताप चोंगदर ने बताया कि इस साल उनके क्लब की पूजा का 23वां वर्ष था। हर साल यहां पाड़ा के लोग मिलकर पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करते आ रहे हैं। यहां देवी दुर्गा के दर्शन के लिए आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। षष्ठी के दिन क्लब की पूजा का उद्घाटन भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी जी ने किया था।

 

सचिव प्रताप चोंगदर ने बताया कि दशमी के दिन मंगलवार शाम में करीब 2000 लोगों में अन्नकूट प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।इससे पहले पूजा के उद्घाटन के दिन क्लब की ओर से इलाके के जरूरतमंद लोगों में मच्छरदानी और कुछ कपड़े भी बांटे गए थे। पूजा आयोजन को सफल बनाने में दिनेश सिंह समेत क्लब के सभी सदस्य सक्रिय रहे।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *