Breaking News

रोजी-रोटी यह सबसे बड़ा मुद्दा है मोहम्मद सलीम ने कहा

रोजी-रोटी को लेकर मोहम्मद सलीम ने कहा कि यह सबसे बड़ा मुद्दा है आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा पहले समाज सवाल है लोगों की रोजी-रोटी राशन चोरी हो रही है लेकिन हमारे देश में भूकंप की संख्या बढ़ रही है इसलिए चाहे मोदी हो चाहे दीदी हो दोनों के खिलाफ हम लोग रास्ते पर उतर रहे हैं 8 तारीख को तमाम बम पंथी डाल कोलकाता में निकलेंगे।

अगले 3 तारीख को कुछ बिहार से एक विशाल यात्रा निकाली जाएगी रोजी-रोटी नौकरी और बेरोजगारों के लिए काम की मांग को लेकर यह यात्रा निकाली जाएगी ट्रैवलर बेंच का फैसला जिस तरह से आया है बंगाल में तैयार सुधा कारखाने को ममता बनर्जी ने मोदी को गिफ्ट कर दिया और आज उसका फाइन देना पड़ रहा है

हजारों करोड़ रूपया उसके विरोध में हम जनता को एकजुट कर रहे हैं बंगाल में आज महंगाई कमर तोड़ रही है प्याज ₹70 किलो बिक रहा है लेकिन इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा है ममता बनर्जी के गलत पॉलिसी के कारण यह फैसला आया है चाहे मोदी दे चाहे दीदी दे जनता के पैसे को नहीं देना चाहिए।

About editor

Check Also

गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा में विद्यापति जनकल्याणकाण सेवा संस्था ने लाट नंबर-8 में लगाया शिविर

कोलकाता : विद्यापति जनकल्याण सेवा संस्था, सोनारपुर कोलकाता ने गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा में इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *