हावड़ा. शराब की नशे में यात्रा करना और सहयात्रियों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में दक्षिण पूर्व रेलवे की एंटी फ्रॉड स्क्वाड टीम ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी यात्री का नाम केके अग्रवाल है. घटना शुक्रवार रात हावड़ा से अहमदाबाद जा रही 12834, हावड़ा- अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ए- थ्री कोच में हुई थी. ट्रेन के खड़गपुर पहुंचते ही आरोपी को खड़गपुर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्री का टिकट राउरकेला तक था. वह नशे में धुत था. आरोप है कि अपनी सीट पर बैठने के बाद वह महिला सहित अन्य सहयात्रियों के बदसलूकी करने लगा. यात्रियों ने उसे चेतावनी भी दी, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया.
इसके बाद ट्रेन में एस्कॉट कर रही रेलवे की एंटी फ्रॉड स्क्वाड टीम को घटना की जानकारी दी. रेलवे पुलिस को देखते ही आरोपी ट्रेन से कूदने की कोशिश करने लगा, लेकिन इसके पहले रेलवे पुलिस ने उसे दबोच लिया. यात्रियों ने घटना की लिखित शिकायत दी. ट्रेन के खड़गपुर पहुंचते ही उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया.