Breaking News

जब तक 365 रहेगा तब तक वन नेशन वन वोट संभव नहीं है सीताराम येचुरी

सदन में जल्द से जल्द कानून लाना चाहिए जो जी सिंबल से जीतेंगे दूसरे पार्टी में जाने से पहले उन्हें रिजाइन देकर दूसरी पार्टी से जीत हासिल करनी होगी सीताराम येचुरी

 

Cpim के आल इंडिया जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी आज हावड़ा के अनील विश्वास भवन में तीन दिवसीय अधिवेशन में शामिल होने आए ।यह कार्यक्रम ३ से ५ नवंबर तक चलेगा इस दौरान उन्होंने कहा की जीन जीन राज्यो मे चुनाव हुए हैं वहां सरकार तो बीजेपी ही बनती है इसलिए सबसे पहले ऐसा नियम बनाना चाहिए कि अगर कोई दूसरी पार्टी में जाता है तो उसे पहले जीते हुए सिंबल से रिजाइन देना चाहिए फिर दूसरे सिंबल से चुनाव लड़कर जितना होगा ऐसा नियम सदन में बनाना चाहिए।

 

वहीं दूसरी ओर उन्होंने वन नेशन वन वोटिंग के मामले में उन्होंने कहा कि मोदी सोच रहे हैं ऐसा करने से बीजेपी को ही लाभ होगा क्योंकि वह सेंट्रल में है जो सेंट्रल में रहेगा राज्य में विधानसभा वही जीतेगा लेकिन ऐसा भी है की विधानसभा चुनाव राज्य के अंदर जो बीजेपी के खिलाफ लोगो का संटिमेंट है उसका सामना करना पड़ सकता है जीतने वाले चुनाव भी न हार जाय इसलिए दोबारा सोच रहे हैं।

 

उन्होंने कहा की पहले तो एक साथ ही हुआ है उसे क्यो तोड़ा गया केरल में बंगाल में १९६९ में ये नही हो सकता है ये गैर संवैधानिक है जब तक ३६५ है तब तक वन नेशन वन भोट नही हो सकता है।

About editor

Check Also

हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के लिए अब तक नहीं मिली अनुमति, कोर्ट जाने की तैयारी

  B N JHA   हावड़ा : बंगाल के हावड़ा में पिछले साल रामनवमी जुलूस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *