
संघमित्रा सक्सेना
नॉर्थ 24 परगना: शनिवार हाबरा शहर की ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ने पूर्व खाद्यमंत्री ज्यातिप्रिय मल्लिक की स्कैम की विरोध में जुलूस निकाली।

हाबरा शहर की विभिन्न इलाके से यह जुलूस गुजरी। हाबरा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी की सभी सदस्य ने इस जुलूस की मध्यम से पूर्व खाद्यमंत्री की इस्तीफा की मांग की।

बता दे कि कुछ दिन पहले ही पूर्व खाद्यमंत्री ज्यातिप्रिय मल्लिक को राशन स्कैम में ईडी ने गिरफ्तार की हैं। इसके उपरांत सभी विपक्ष दलों ने घटना की खिलाफ सड़क पर उतरे।

नॉर्थ २५ परगना की हाबरा में भी ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ने राशन स्कैम की खिलाफ सड़क पर उतरे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal