
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। जिसको लेकर देश भर में जहां भारत की जीत के लिए प्रार्थना और दुआओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

तो वही इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार की शाम नगर में स्थित शिव चौक पर पहुंचकर लगभग 10 युवाओं ने भारत की जीत के लिए भगवान शिवशंकर से प्रार्थना करते हुए निर्जल व्रत रहने की घोषणा की है।

युवाओं का कहना है कि भारत की जीत के लिए ये सभी आज रात 12:00 से तब तक निर्जल व्रत रहेंगे जब तक की भारत कल का वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीत नहीं लेती साथ ही युवाओं का यह भी कहना है कि अगर किसी कारण से कल यह फाइनल मैच भारत हार जाता है तो वह फिर कभी अपने जीवन मे कल के बाद क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal