
B n jha
शिवपुर थाना अंतर्गत संता सिंह मोड़ इलाके में पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी काली पूजा का आयोजन किया गया सांतासिंह मोड़ काली पूजा कमेटी की ओर से और आज इसके उपलक्ष्य में संता सिंह मोड़ भरपाड़ा रोड में माता का भव्य जागरण किया गया ।

संध्या 6:00 बजे से शुरू हुई जागरण जिसमें यहां के स्थानीय कलाकारों ने अपने स्वरबद्ध गीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। इंद्रजीत ठाकुर, रिंकी गुप्ता, लक्ष्मी राणा, साक्षी साव सहित

और अन्य कलाकारों ने अपने स्वरबद तरीके से इलाके को भक्ति मय माहौल में बदल दिया ।जहां लोगों को भक्ति गीतों पर झूमते देखा गया।

संस्था की ओर से राकेश गुप्ता ,रोनित सिंह, अमित पांडे ,विकास गुप्ता, सविनय साव व अन्य सदस्यों ने इस आयोजन का सफलतापूर्वक समापन में अपना सहयोग दिया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal