
B N JHA
हावड़ा ब्रिज दीघा बस स्टैंड के नजदीक से एक युवक को 16 लाख 86000 हजार के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया सही जानकारी नहीं दे पाने पर पुलिस ने उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन अग्रवाल 29 वर्षीय बेलूर थाना का रहने वाला हुंडई गाड़ी से कोलकाता की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस गस्ती लग रही थी तभी हुंडई गाड़ी को रोकने पर इस गाड़ी की जांच कर रहे अधिकारियों को गाड़ी से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुआ,

इसके बाद उन्हें गोलाबारी थाना लाया गया पूछताछ करने पर सही जानकारी व तथ्य सामने नहीं दे पाने के कारण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को हवाले कर दिया गया आगे की कार्रवाई हेतु।

Baat Hindustan Ki Online News Portal