B N JHA
हावड़ा के घुसरी नस्कर परा इलाके में स्थित प्लास्टिक का बैग तैयार करने के कारखाना व गोदाम में लगी आग। आग की लपटे देख इलाके में अफरा तफरी का माहौल।
घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई एक-एक कर घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8:30 बजे के आसपास लोगों ने धुएं का अंबार देखा ।
इसके बाद दमकल को सूचना दी गई रंजन कुमार घोष डिविजनल फायर ऑफिसर हावड़ा दमकल अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली और साथ ही साथ लिलुआ फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई,
इसके बाद कंट्रोल को जानकारी दिए जाने के बाद और तीन गाड़ी कुल चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच आज को काबू में किया अब डंपिंग करने की कोशिश की जा रही है आगे कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं है।
लेकिन अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है और आग जी +2 के ऊपरी तलने पर लगने के कारण आसपास के इलाके में फैलने का डर काफी कम था अभी आग काबू में है और पानी देकर जले हुए हिस्से को ठंडा करने का काम किया जा रहा है।