U tiwari
हावड़ा : गुरुवार को मल्लिक फाटक से घुसड़ी धाम तक के लिए श्याम बाबा की झांकी निकाली गयी। श्याम भक्त मंडल की ओर से निकाली गई इस झांकी में भक्तगण झूमते नाचते गाते हाथ में निशान लिए चले जा रहे थे.
इस कार्यक्रम के आयोजक अनिल बाठियां ने कहा कि आज ही के दिन श्याम बाबा ने अवतार लिया था. इस कलयुग में खाटू वाले श्याम बाबा ही हैं जो अवतार के रूप में खाटू में विराजमान हैं।
भक्तों के दुखों को हरने वाले श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आज हम सब घुसड़ी धाम जा रहे हैं हाथ में जो निशान है वह प्रतीक के रूप में है. वहां केक काटकर बाबा का अवतार दिवस अर्थात जन्मदिन मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से यह अवतार दिवस श्याम बाबा भक्त मंडल की ओर से मनाई जा रही है.
संस्था के द्वारा वर्ष में दो बार मल्लिक फाटक से घुसड़ी धाम तक के लिए यात्रा निकाली जाती है. इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में नर-नारी हाथ में निशान लिए हुए नाचते गाते झूमते हुए घुसड़ी धाम गए।