
Howrah: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से उत्साहित हावड़ा जिला भाजपा समर्थकों ने अवनी माल के निकट अपने जीत का जश्न मनाया ।

यहां समर्थको ने बैंड बाजे के साथ रैली निकाली एक दूसरे को अभीर लगाया मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करते हुए बधाई दी इन लोगों का कहना है ,

कि जो राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को पनौती की संज्ञा दी थी वह राहुल गांधी आज इस हार के बाद खुद कांग्रेस के लिए पनौती साबित हो रही है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal