
हावड़ा टिकीयापारा कार्डसेड के नजदीक बग्नान से हावड़ा आ रही ईएमयू लोकल 38202 पटरी से उतर गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोग ट्रेन से उतरकर पैदल हावड़ा स्टेशन की ओर रवाना हुए ।पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्र ने जानकारी दी है कि बग्नान से हावड़ा आ रही लोकल ट्रेन के पांचवें डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रेन सेवा इस लाइन पर बाधित हुई है

इंजीनियर व अधिकारी पहुंच घटना की जानकारी ले तुरंत कार्रवाई शुरू कर दिये हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal