टेट अभ्यर्थि नौकरी की मांग को लेकर नबन्ना अभियान किया. आज दोपहर करीब 12.30 बजे जब प्रदर्शनकारी शिवपुर काजी पारा के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
उन्हें पहले शिवपुर पुलिस लाइन और फिर शिवपुर थाने ले जाया जा रहा है. 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है इन लोगों की मांग है कि हम लोग टेट परीक्षा दिए हुए हैं
हम लोगों को नौकरी नहीं मिला और दोबारा फिर से टेट परीक्षा लिया जा रहा है इसी के विरोध में आज प्रदर्शन की।