
Abhijit Banerjee
हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस द्वारा रघुदेवपुर के पांचला नेताजी संघ मैदान में शुक्रवार से सृष्टि मेला का शुभारंभ हुआ। यह मेला 15 दिसंबर से शुरू हो चुका है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा।

इस मेले में ग्रामीण कलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं के लगभग 30 स्टॉल हैं। हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस द्वारा आयोजित सृष्टि मेला के शुभ उद्घाटन समारोह में हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया,

हावड़ा जिला परिषद के उपाध्यक्ष अजय भट्टाचार्य, बागनान विधायक अरुणाभ सेन, उदयनारायणपुर विधायक समीर पांजा, उलूबेड़िया उत्तर विधायक डॉ. निर्मल माजी,

पांचला के विधायक गुलशन मल्लिक, हावड़ा ग्रामीण पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal