Related Articles
पानी की मांग को लेकर सड़क जाम
April 10, 2024
बी झा
हावड़ा: Sqay मार्शल आर्ट प्रशिक्षण और राज्य परीक्षण 2023-2024 का आयोजन हावड़ा के कदमताल में किया गया।
इस कार्यक्रम में हावड़ा व कोलकाता से आए हुए काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया संस्था की ओर से बताया गया कि आने वाले 18 जनवरी को शिर्डी में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, और उस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों को चयनित किया जा रहा है।
मूलतः यह कला भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम कला है इसमें बच्चों के हाथ में तलवार व ढाल देकर प्रशिक्षित किया जाता है। ताकि बच्चे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके यह युद्ध कला से प्रेरित है।इस कार्यक्रम में जितने भी शब्दों का प्रयोग किया जाता है वह हमारी प्राचीन धरोहर संस्कृत भाषा शब्द का प्रयोग किया जाता है।
संस्था की ओर से बच्चों को किस काल में आने के लिए आग्रह किया गया है उनका कहना है कि बच्चे इंडोर गेम वह मोबाइल से दूर होकर इस कला को अपना सकते हैं,
जिससे उनका फिजिकल मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो इस कार्यक्रम में उपस्थित थे आचार्य प्रवीण सिंह कुशवाहा आचार्य विजय कुमार साहू वी पारिजात दास।