
हावड़ा शहर के शिवपुर थाना क्षेत्र में एक झुग्गी बस्ती में मंगलवार को बिजली के खंभे में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शार्ट सर्किट के कारण बिजली के खंभे व तार से अचानक दिवाली के पटाखों जैसी आवाज होने लगी।

यह देखकर सड़क व आसपास के लोग घबराबर भागने लगे। घटना की सूचना तुरंत सीईएससी और अग्निशमन अधिकारियों को दी गई। इसके बाद दकमल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति भी काफी देर तक प्रभावित रही।

Baat Hindustan Ki Online News Portal