
हावड़ा: भारतीय जनता पार्टी हावड़ा सदर उत्तर हावड़ा विधानसभा में बस्ती उन्नयन सेल के प्रदेश सह संयोजक ध्रुव अग्रहरि के नेतृत्व मे वार्ड एक के घुसुड़ी मे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन पालन किया गया।

अटल बिहारी के चित्र पर सभी लोंगो ने माल्यार्पण, पुष्पार्पण किया एवं उनके द्वारा किये गये देशहित कार्यों को स्मरण किया । आम लोंगो एवं बच्चों के बीच आज के दिन केक बांटा गया ।

कार्यक्रम मे बस्ती सेल के प्रदेश संयोजक विवेक सोनकर, सह संयोजक ध्रुव अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष राजू साधु खां, राजेश शाव, जंगबहादुर यादव,हर्षवर्धन अग्रहरि, विनोद, प्रकाश,रमाशंकर यादव, प्रोद्युत दत्ता, शशि उपाध्याय संग बच्चें उपस्थित रहे ।

Baat Hindustan Ki Online News Portal