हावड़ा. हाल ही में एक केंद्रीय संस्था ने सर्वे कर हावड़ा शहर को देश का सबसे गंदा और प्रदूषित शहर बताया है. हालांकि इस सर्वे को लेकर हावड़ा नगर निगम ने असंतोष जाहिर करते हुए सर्वे पर सवाल उठाया है. हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने कहा कि उन्हें यह मालूम नहीं है कि यह सर्वेक्षण किस मापदंड पर किया गया है. उन्होंने कहा कि बंगाल को यह नीचा दिखाने के लिए ऐसा किया गया है. वहीं, मंत्री अरूप राय ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा,
लेकिन ऐसा नहीं देखा जाता है. लोग जहां-तहां कूड़ा फेंक कर शहर को गंदा कर रहे हैं. प्लास्टिक की बोतलें नालियों में फेंक देते हैं. इसलिए जरूरी है कि शहर को सुंदर बनाये रखने के लिए शहरवासियों को जागरूक होना होगा. वही हावड़ा शहर के रहने वाले लोगों की धारणा है कि जिस तरह से हावड़ा कॉरपोरेशन को साफ सफाई के लिए कदम उठाने चाहिए उसमें असफल है वहीं पिछले 5 वर्षों से हावड़ा कॉरपोरेशन का चुनाव नहीं होना भी इसका मुख्य कारण हो सकता है साथ ही लोगों ने कहा बंगाल का एक गौरव था जो धूमिल हुआ है इससे हम लोग अपमानित दिशा कर रहे हैं।