हावड़ा. अत्यधिक भाटा होने की वजह से हुगली नदी का जलस्तर कम हो गया है, जिससे शहर में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. यह स्थिति 22 फरवरी तक बनी रहेगी. इस बात की जानकारी सोमवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने कहा कि नदी में जलस्तर एक मीटर नीचे चला गया है, जिससे यह परेशानी हो रही है. यही कारण है कि इनटेक जेटी से पानी ठीक से पंप नहीं हो रहा है. परिणामस्वरूप, उत्तर, मध्य और दक्षिण हावड़ा के कई इलाकों में पेयजल की समस्या हो रही है. पद्दपुकुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कोई खराबी नहीं है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि22 फरवरी के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …