Breaking News

हावड़ा शहर में रहने वाले लोगों को हो सकती है आने वाले कुछ दिनों तक पीने के पानी की समस्या

हावड़ा. अत्यधिक भाटा होने की वजह से हुगली नदी का जलस्तर कम हो गया है, जिससे शहर में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. यह स्थिति 22 फरवरी तक बनी रहेगी. इस बात की जानकारी सोमवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने कहा कि नदी में जलस्तर एक मीटर नीचे चला गया है, जिससे यह परेशानी हो रही है. यही कारण है कि इनटेक जेटी से पानी ठीक से पंप नहीं हो रहा है. परिणामस्वरूप, उत्तर, मध्य और दक्षिण हावड़ा के कई इलाकों में पेयजल की समस्या हो रही है. पद्दपुकुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कोई खराबी नहीं है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि22 फरवरी के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.

About editor

Check Also

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO  की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *