ग्वालियर/कोलकाता : कहते हैं जहां चाह वहां राह होती है। इसी तथ्य को सार्थक करते हुए विन्यास योग स्टूडियो, ग्वालियर की योग प्रशिक्षक मोनिका जैन ने तृतीय अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड हासिल कर एक बार फिर योग क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। इडूगलाइफ और परमार्थ निकेतन ऋषिकेश ने इस क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस सम्मान
से नवाजा है। इस कार्यक्रम में कई अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने भाग लिया, जिसमें सिंगापुर, जापान से आए कई प्रतिनिधि भी शामिल थे। मोनिका जैन का मध्य प्रदेश स्टेट योगिनी अवार्ड के लिए चयन हुआ। उल्लेखनीय है कि मोनिका पिछले 10 वर्षों से योग प्रशिक्षण दे रही हैं और वर्तमान में वे भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करने वाली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ शोधकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं। मोनिका भारत के साथ अन्य देशों में भी आनलाइन फिटनेस और थेरेपी क्लास देती हैं। यह प्रतिष्ठित अवार्ड ऋषिकेश में पवित्र गंगा के तट पर स्थित परमार्थ निकेतन में दिया गया, जहां इडूगलाइफ की सीईओ डा आरएच लता के साथ कैवल्य धाम, लोनावला के डायरेक्टर सुबोध तिवारी और व्यासा सिंगापुर के सीइओ मनोज ठाकुर व अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे।