मधुबनी कुमार गौरव
मधुबनी उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अवकाश प्राप्त कर्मी में बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जबर्दस्त आक्रोश व्यक्त है । इसको लेकर ग्रामीण बैंक के अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित बठक को संचालित करते हुए सैलेश कुमार पांडे ने कर्मियों की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की बैंक प्रबंधन अवकाश प्राप्त बैंक कर्मियों का शोषण ,अपमानित और प्रदातित कर रही है । बैंक के चेयरमैन द्वारा भारत सरकार के आदेश के आलोक में कम्प्यूटर इंक्रीमेंट अपील 2018 मांगे पूरी नहीं की गई । अवकाश प्राप्त कर्मियों का पेंशन सही से भुक्तान नही क्या गया तो हम लोग आंदोलन जारी रकेंगे । सैलेश कुमार पांडे ने कहा की जनवरी में और फरवरी में बैंक प्रबंधन से हुई वार्ता में आगामी 15 मार्च को इस समय का समाधान बैंक प्रबंधन के द्वारा कर दिया जाएगा । बैंक प्रबंधन मांगे पूरी नहीं करती तो हम सभी लड़ते रहेंगे । बैठक में रमा शंकर प्रसाद ,अनिल कुमार ,नरेंद्र श्रीवास्तव ,अरविंद सिन्हा,राजीव रंजन कुमार ,शयाम नंद ठाकुर ,अवधेश कुमार सिन्हा ,चिंता राम प्रसाद इत्यादि मौजूद थें ।
Baat Hindustan Ki Online News Portal