पूर्व बर्दवान के मसाग्राम में रेलवे फाटक टूटने से लोगो को हुई परेशानी। . प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गैस के एक गाड़ी तेजी से गुजर रही थी, तभी अचानक गेटमैन ने गेट गिराया। जिससे गेट टूट गया। घटना की खबर पाकर रेलवे के पुलिस अधिकारी पहुंचे। गेट को शीघ्र दुरुस्त करने का प्रयास किया गया। मेमारी चकदिघी रोड सबसे व्यस्त सड़क होने के कारण गेट के दोनों ओर कई वाहन खड़े रहे और गेट ठीक करने में कई घंटा लग गया। शाम को मरम्मत के बाद यातायात बहाल हो सका।
Check Also
क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा
जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …
Baat Hindustan Ki Online News Portal