हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी स्टेशन पर आज शाम एक यात्री जब ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचा था वह व्यक्ति १ नम्बर प्लेटफार्म के नजदीक पहुचा था उसी दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेचैनी महसूस कर गीर पड़ा, उसे अस्पताल ले जाने पर डा ने मृत घोषित कर दिया,मृत यात्री का नाम परीचय अभी तक पत्ता नही चल सका है वो अकेले यात्रा कर रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है साथी घरवालों का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है।