Howrah
Baidyanath


बच्चों के सर से पढ़ाई का तनाव कम करने के उद्देश्य विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया,जहां बच्चों के ऊपर दिन-रात पढ़ाई का बोझ रहता है और फाइनल एग्जाम को लेकर तनाव में रहते हैं । फाइनल एग्जाम खत्म होते ही रिजल्ट आने से पहले बच्चों में जोश भरने के लिए श्री जैन विद्यालय हावड़ा ने अपने स्कूल प्रांगण में ही पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का आयोजन किया।


15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छोटे से बड़े सभी बच्चों के लिए कई तरह के खेलकूद करने की व्यवस्था की गई है। जहां सभी बच्चों को खेल का आनंद लेते देखा गया। स्कूल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में तनाव कम होता है और नए सेशन में जब बच्चे पहुंचेंगे तो तनाव मुक्त होकर नहीं ऊर्जा के साथ मन लगाकर अपना पढ़ाई करेंगे।

बच्चों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से उन्हें काफी खुशी मिल रही है आज स्कूल इंजॉय करने के लिए पहुंचे हैं खेलकूद कर रहे हैं और 5 दिन भरपूर इसका आनंद लेंगे, वहीं बड़े बच्चों के लिए क्रिकेट फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेल कूद के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।


इस तरह के सफल कार्यक्रम के आयोजन से अन्य स्कूलों को भी यह शिक्षा लेनी चाहिए कि बच्चों में उत्साह हुआ ऊर्जा के साथ जोश भरने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए।



Baat Hindustan Ki Online News Portal