कोलकाता, संवाददाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 54वीं वाहिनी के जवानों ने नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को नाकाम करते हुए पांच भारतीय महिलाओं को सोने के आभूषण के साथ भारत आते समय गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि जब्त किए गए आभूषणों में आठ सोने के कड़े, सात चूड़ियां, तीन अंगूठी है, जिनका कुल वजन 696.730 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 35 लाख रुपये से अधिक है। महिलाएं तस्करी के उद्देश्य सोने को अवैध तरीके से बांग्लादेश से ला रही थी।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 11 सितंबर की है, जब 54वीं वाहिनी की सीमा चौकी गेदे स्थित भूमि कस्टम स्टेशन पर सुबह के समय सतर्क जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर चार महिलाओं को भारत आते समय पकड़ा तथा एक अन्य महिला साथी को गेदे रेलवे स्टेशन से दबोचा। तलाशी में इनके पास से ये आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान अल्पना मुखर्जी (50), गेदे, नदिया, सोनिया लाल (34), कोलकाता, तुआ साहा (36), कोलकाता, पूजा दत्ता (41) कोलाकात व मुन्नी चौधरी (27), रानाघाट, नदिया के रूप में हुई।पूछताछ के दौरान अल्पना मुखर्जी और पूजा दत्ता ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये सोने के आभूषण ढाका से अमित देब नामक आदमी से लिए और भारत पहुंचकर गेदे रेलवे स्टेशन पर मुन्नी चौधरी को देना था। आगे पूजा ने बताया कि उसने एक- एक सोने का कड़ा तुआ साहा और सोनिया लाल को दे दिया, जिसे वह भारत पहुंचकर वापस ले लेती। वहीं, मुन्नी चौधरी ने स्वीकार किया कि वह अमित देब के निर्देशानुसार आभूषण लेने के लिए गेदे रेलवे स्टेशन पर पूजा दत्ता और अल्पना मुखर्जी का इंतजार कर रही थी। बीएसएफ ने गिरफ्तार की गई महिलाओं को जब्त आभूषणों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय बानपुर को सौंप दिया है।इधर, बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी अमरीश कुमार आर्य ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बंग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते तस्करी में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है, जिनमें से कुछ पकड़े जा रहे है। अधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि बीएसएफ किसी भी सूरत में तस्करी नहीं होने देगी।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …