कोलकाता, संवाददाता : सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, कोलकाता में हिंदी पखवाड़ा काफी उल्लास से मनाया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रभाषा हिंदी के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार व उपयोग पर जोर दिया गया। प्रथम दिन कुल सचिव सुश्रुत शर्मा ने संचार मंत्री के संदेश का वाचन किया। निदेशक हिमांशु शेखर खटुआ ने इस अवसर पर अपने संदेश का वाचन किया। संस्थान के डीन विपीन विजय ने धन्यवाद दिया। अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए निबंध, टिप्पणी, कविता पाठ, आशुभाषण तथा राजभाषा प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। सत्य प्रकाश दुबे, सलाहकार (राजभाषा) ने प्रतियोगिता का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय दास का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …