हावड़ा, संवाददाता : हावड़ा में दो कारोबारी भाइयों के घर से सोमवार को दूसरे दिन भी करोड़ों रुपये की नकदी व बड़ी मात्रा में सोने व हीरे के जेवरात पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, अब तक कुल 8.15 करोड़ रुपये नकद बरामद हो चुका है। वहीं लाखों के गहने भी मिले हैं। सोमवार सुबह कोलकाता पुलिस ने शिवपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर हावड़ा के मंदिरतल्ला इलाके में काई पुकुर क्षेत्र स्थित प्रकाश मुखर्जी लेन में व्यवसायी शैलेश पांडेय के घर में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवर समेत नकदी बरामद हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घर से करीब छह करोड़ की नकदी मिली है।पुलिस ने व्यवसायी भाइयों के आवास से दो लैपटाप, एक टैब और कई बैंक दस्तावेज भी जब्त किए हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार मध्य रात्रि में व्यवसायी भाइयों के शिवपुर इलाके में स्थित एक आवासन के फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने व्यवसायी के गैरेज में खड़ी कार से 2.20 करोड़ रुपये की नकदी और सोने, चांदी व हीरे के जेवरात जब्त किए थे। इस दौरान दोनों व्यवसायी व उनके परिवार का कोई सदस्य फ्लैट में नहीं था। सभी फरार बताए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके फ्लैट को सील कर दिया। बता दें कि पुलिस शैलेश पांडेय और उसके भाई अरविंद के घर बीते तीन दिनों में तीन बार छापेमारी कर चुकी है। दरअसल, एक राष्ट्रीयकृत बैंक के अधिकारियों ने व्यवसायी बंधुओं के निजी बैंक खाते में बड़ी मात्रा में पैसे का लेन-देन होने को लेकर कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को सूचना दी थी। इसी के आधार पर पुलिस ने हावड़ा के कारोबारी शैलेश पांडेय व उनके भाई अरविंद के शिवपुर स्थित आवास पर शनिवार रात में सबसे पहले छापेमारी की थी। इसके बाद रविवार रात में पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़कर 36 नंबर प्रकाश मुखर्जी लेन स्थित शैलेश के दो फ्लैट और उसके भाई अरविंद के आवास में छापेमारी थी, जहां से मोटी रकम बरामद हुई है। सोमवार सुबह तक कुल जब्त राशि 8 करोड़ 15 लाख रुपये पर पहुंच गई।आरोपितों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी समेत कई आरोप हैं। वहीं, निजी बैंकों में शैलेश के खाते से पैसे के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।