– अदालत के निर्देश पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
– बंगाल में पहली बार सत्तारूढ़ दल के किसी पार्टी कार्यालय पर चला बुलडोजर
कोलकाता : बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक अवैध कार्यालय को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया। जिले के बरुआ इलाके में यह अवैध कार्यालय स्थित था, जिसे तोड़ा गया है। इसी के साथ बंगाल में यह पहली बार है जब बुलडोजर की मदद से सत्तारूढ़ दल के किसी पार्टी कार्यालय को तोड़ा गया है। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन को तृणमूल के उक्त पार्टी कार्यालय को गिराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ इसे गिराने के लिए बुलडोजर के साथ सुबह पहुंची।
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। हालांकि कुछ स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से पार्टी कार्यालय नहीं तोडऩे का अनुरोध किया, लेकिन जिला प्रशासन ने किसी की सुने बिना अभियान को आगे बढ़ाते हुए अवैध कार्यालय पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया। इसको लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। बता दें कि मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रसे सुप्रीमो ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में बुलडोजर की कार्रवाई का लगातार विरोध करते हुए निशाना साधती रही हैं।