नीतीश कुमार ने पटना में विरोधीयों की बैठक का आह्वान किया है – अधीर रंजन चौधरी ने कहा देखिऐ यह जाहिर है कि विपक्ष अगर एकजुट हो जाए तो मोदी के खिलाफ चुनाव में मोदी को मात देने की संभावना बढ़ जाती हैं। और यह नसीहत हम शुरू के दिन से हिदुस्तान के सारे विपक्षी पार्टियों को कहते आ रहे हैं। लेकिन विपक्ष के लोग कभी कहीं हां तो कभी ना कहते हैं ।
कांग्रेस पार्टी के साथ आने में कोई क्षेत्रीय दलों की ज्यादा दिक्कत हमें देखने को मिलते हैं। इसीलिए कांग्रेस पार्टी के तरफ से हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे साहब नीतीश कुमार जी को यह जिम्मेदारी सौंपी थी कि आप जिनको मनचाहे बुलाई ।
क्योंकि विपक्ष अगर एकजुट होती है तो मोदी को दोबारा सत्ता नहीं मिलने वाली है,
नीतीश कुमार जी अगर कांग्रेस को बुलाते हैं तो कांग्रेस जायेगी, नीतीश कुमार जी अगर दूसरे क्षेत्रीय दलों को बुलाते हैं तो उनका जाना या ना जाना यह उनकी मर्जी है।लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई छुआछूत नहीं है। कई क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस के साथ चलने में छुआछूत महसूस होती हैं । लेकिन कांग्रेस पार्टी को कोई छुआछूत नहीं है, इसलिए नीतीश कुमार जी जब बुलाए हैं निमंत्रण दिए हैं तो हम लोग अवश्य पटना पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे।