रेवाड़ी:वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आज पूर्व सैनिकों ने जिला सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पर्व सैनिक बड़ी संख्या में हाथों में बैनर लेकर शहर में सड़क पर उतरे और जुलूस निकालते हुए जिला सचिवालय पहुंचे इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की पूर्व सैनिकों ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए जब बात जवान की आती है तो अधिकारी और और एक सोल्जर दोनों बराबर होते हैं लेकिन दुर्घटना होने पर या अन्य परिस्थितियों में अधिकारी और जवानों में भेदभाव किया जाता है और इसी भेदभाव को लेकर आज पूर्व सैनिक सड़क पर उतरे उन्होंने सरकार से मांग कि की वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए या पूर्व सैनिकों ने कहा कि सरकार ने तो वन रैंक वन पेंशन लागू कर दी लेकिन उनके अधिकारियों ने ही उनके साथ धोखा किया है।