कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर मछली के अंडों (बीज) से भरे हुए 44 प्लास्टिक बैग जब्त किए हैं, जिसकी कीमत लाखों में है। रविवार को एक बयान में बताया गया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा चौकी गोबर्धा इलाके से 153वीं वाहिनी के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार रात इसे जब्त किया।
तस्कर रात के अंधेरे में इसे सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था। जवानों को देख तस्कर इन पैकेटों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जब्त सामान को आगे की कार्रवाई के लिये तेंतुलिया थाना को सौंप दिया है। इधर, इस सफलता पर 153वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने बताया कि सीमा पर जवानों की सतर्कता की वजह से तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।