कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न बटालियनों के जवान लगातार योगाभ्यास के जरिए इसे उत्साह पूर्वक मनाने की तैयारी में जुटे हैं। इसी क्रम में 141वीं बटालियन द्वारा मुर्शिदाबाद के रोशनबाग परिसर क्षेत्र में योग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 86वीं, 117वीं और 141वीं बटालियन के 100 से ज्यादा जवानों व अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने पूरे मनोयोग के साथ योगाभ्यास किया।
एक बयान में बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य जवानों में योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। इस अवसर पर 141वीं बटालियन के कमांडिंग आफिसर ने जोर देकर कहा कि योग के बिना जीवन अधूरा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 2015 से हर साल 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बीएसएफ ने अपने दैनिक शारीरिक व्यायाम में योग को शामिल किया है। नतीजतन, योग उसका एक अभिन्न अंग बन गया है। बीएसएफ ने लगभग चार से पांच हजार योगाचार्यों को प्रशिक्षित किया है जो न केवल योग सिखाते हैं बल्कि सीमा पर सेवा भी करते हैं।