कोलकाता : ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन हादसा एक बहुत बड़ी त्रासदी है।इस हादसे में न जाने कितने परिवारों को जिंदगी भर का जो जख्म दिया है, उसकी भरपाई करना मुश्किल है।इस ट्रेन हादसे में मिथिला के भी कई लोगों की जानें गईं है। दुख की इस घड़ी में ट्रेन हादसा में मारे गए मधुबनी के मृतकों के परिजनो से 13 जून, मंगलवार को मिथिला विकास परिषद, कोलकाता के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक झा अपने सहयोगियों के संग मृतक के गांव जाकर उनके परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करेंगे। साथ ही परिषद की तरफ से परिजनो को यथासंभव आर्थिक मदद भी करेंगे।
परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस रेल त्रासदी के वक्त राजनीति से उपर उठ कर देश के समस्त मैथिली संगठनो से मृतकों के परिवारों को मदद करने का आह्वान किया है। अशोक झा ने कहा कि इस कार्य के दौरान मिथिला विकास परिषद के विनोद झा, लालू झा, हरि नारायण राय, उग्र नाथ झा गुड्डू, अभय कुमार ठाकुर, कलाधर झा उनके संग रहेंगे। झा ने कहा कि परिषद का प्रतिनिधिमंडल मधुबनी जिलान्तर्गत बिरौल, बेलवार, जोंकी- महिनाथपुर व सबौर गांव में जाकर मंगलवार को मृतकों के परिजनों से भेंट करेगा और आश्वस्त करेगा कि विपत्ति के इस इस क्षण में कोलकाता के प्रवासी मिथिलावासी उनके संग हैं।