
भारत सेवाश्रम संघ ने जाति, धर्म और सांप्रदायिक विभाजन को भूलकर मानवता के संकल्प के साथ योग दिवस मनाया। संघ के दक्षिण 24 परगना जिले के 52 स्थानों और भारत सेवाश्रम संघ के ग्रामीण सेवाकेंद्र मन्मथपुर प्रणव मंदिर में एक ही समय विश्व योग दिवस मनाया गया।इसके अलावा अन्य जिलों ने भी आज सुबह योग दिवस में भाग लिया। मानव सुधार के पथ से जुड़कर शिक्षकों, छात्रों और गांव की माताओं ने मिलकर योग दिवस मनाया।

दक्षिण 24 परगना जिले के टोलाहाट थाने के रवीन्द्रा ग्राम पंचायत में मन्मथपुर प्रणबानंद विद्यामंदिर, स्वामी प्रणबानंद मातृ सुरक्षा मंच और कनमारी प्रणबानंद विद्यामंदिर अलग-अलग इस विश्व योग दिवस को मनाने के लिए एकत्र हुए। स्वामी प्रणबानंदजी महाराज के धर्म पर आधारित राष्ट्र निर्माण, आत्मा का आत्मा से जुड़ाव, मन की स्थिर भावना और विवेक पर दृढ़ नियंत्रण, स्वस्थ शक्ति और दीर्घ जीवन के संकल्प के साथ सभी ने इस योग साधना में भाग लिया। मन्मथपुर प्रणब मंदिर ने क्षेत्र के आम लोगों में इस योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल की है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal