लाखों की जालसाजी, सेना का जवान गिरफ्ता
– प्रत्येक अभ्यर्थी से तीन से साढ़े तीन लाख रुपये लेने का आरोप
हावड़ा. खुद को सेना का जवान बताकर 32 अभ्यर्थियों से सेना में नौकरी देने का प्रलोभन देकर लाखों रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में सांकराइल थाना की पुलिस ने राजगंज इलाके से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजेश प्रसाद (30) है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वह सेना में कार्यरत है कि नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस सेना के हेडक्वार्टर फोर्ट विलियम से संपर्क कर रही है. हालांकि अब तक आरोपी जवान ने सेना से संबंधित कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका है. शुक्रवार उसे हावड़ा कोर्ट में पेश किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, खुद को सेना का हवलदार बताकर उसने सभी अभ्यर्थियों से तीन से साढ़े तीन लाख रुपये लिये हैं. वर्ष 2020 में सभी अभ्यर्थियों को लेकर वह पुणे भी गया था. वहां पर सभी का मेडिकल भी कराया. सारे दस्तावेज भी देखे गये. अभ्यर्थियों को बताया गया कि जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र दे दी जायेगी, लेकिन साल बीत जाने के बावजूद किसी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला. इसके बाद हावड़ा के रहने वाले छह अभ्यर्थियों ने सांकराइल थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.