
मनीरूल इस्लाम मल्लिक
हावड़ा: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, बयांम दौड़ अदि कई कार्य जरुरी है, लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करने व नव युवकों को उत्साहित करने के लिए हावड़ा लिलुआ रेलवे कॉलोनी से रविवार को हैप्पी फीट रनर के ओर से 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया संस्था की ओर से बताया गया कि इस दौड़ में शामिल होने के लिए कोलकाता हावड़ा हुगली से तकरीबन 300 प्रतियोगी भाग लेने पहुंचे, 10 किलोमीटर दूर के शुरुआत से पहले लोगों को ब्याह कराया गया इसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां लोगों ने 10 किलोमीटर दूर कर अपने शरीर को फिट बनाने के लिए और क्या करना चाहिए इस पर चर्चा में शामिल हुए।

Baat Hindustan Ki Online News Portal