संघमित्रा सक्सेना
कूचबिहार: कूचबिहार में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चांदमारी प्राणनाथ हाईस्कूल में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पंचायत चुनाव को देखते हुए बनर्जी इस जनसभा को संबोधित की। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। साथ ही केंद्र पर तानाशाही की आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा पैसों की किल्लत के वावजूद एक लाख किलोमीटर रास्ता बनकर तैयार है। बाकी 11 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़क पर काम चल रहा है। धीरज रखिए हम सब ठीक कर देंगे। हमें 2 साल की मोहलत दीजिए, घर घर पानी की व्यवस्था हम करेंगे।
सीएम की चार सफल योजना:
* लक्ष्मी भंडार योजना जिसे राज्य की महिलाओं ने खूब सराहा है।
* कृषक बंधु योजना जिसमे हर किसान को 10 हजार रुपए तक सहायता राशि बंगाल सरकार प्रदान करेगी।
* स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जिसके सहायता से हर एक छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए लोन की अपील सरकार से कर सकते हैं,जिसकी सीमा 10 लाख तक है।
* दुयारे रशन योजना। सरकार की वह स्कीम है जिससे घर बैठे निशुल्क रशन मिलेगी।