हावड़ा:सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत घटना कोना एक्सप्रेसवे मौखाली के नजदीक की है, बताया जा रहा है कि धुलागढ़ से सियालदह की ओर जाने वाली बस जब कोना एक्सप्रेसवे से जा रही थी उसी दौरान एक युवक बस के गेट से झूल ते हुए सफर कर रहा था इसी दौरान अचानक बस से नीचे गिर पड़ा और बस के पिछले चक्के की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृत युवक का नाम शाहबाज अली 24 शिवपुर कैरी रोड का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.