जयनगर : जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं रसोई गैस से संबंधित अनुमंडल समिति की बैठक आज अनुमंडल पदाधिकारी व समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई ,बैठक में राशन किरासन एवं रसोई गैस मे अनियमितता से सबंधित समस्या और समाधान के लिए चर्चा किया गया।
प्रखंड सचिव भाकपा-माले ने बैठक में सभी मान्यता प्राप्त दलों को जयनगर, लदनियां और बासोपट्टी के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित करने व नये राशनकार्ड बनाने के लिए दिए गए आवेदन को अविलंब निष्पादन करने साथ ही वारिस के पहले जर्जर गोदाम को देखते हुए खाद्यान्न सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कि।
बैठक में जयनगर बिहार गोदाम के प्रबन्धक अमर सिंह, प्रखंड अपूर्ति पदाधिकारी जयनगर विपिन आंसु, बासोपट्टी प्राणनाथ मुन्ना, लदनियां के अमितेश कुमार के अलावे भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह नगर पंचायत जयनगर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान कांग्रेस के सुरेंद्र महतो, भाजपा विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र नारायण कुंवर,
विधान परिषद प्रतिनिधि अनुरंजन सिंह, जदयू के राजकुमार सिंह, लोजपा के प्रदीप पासवान माकपा के कुमार राणा प्रताप सिंह, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,जनवितरण प्रणाली दुकानदार के प्रतिनिधि राम किशोर यादव सुरेश यादव व रसोई गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।