Breaking News

बंगाल में फंदे से लटका मिला भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव, तृणमूल पर लगाया हत्या का आरोप

Sonu jha

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान से पहले जारी हिंसा के बीच एक और भाजपा कार्यकर्ता की मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग इलाके में भाजपा के स्थानीय बूथ अध्यक्ष का शव घर में ही रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे से झूलते अवस्था में मिला। मृतक की पहचान दीपक सामंत के रूप में हुई है। परिवार व भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ये हत्या की है और शव को लटका दिया। पार्टी का दावा है कि दीपक को कई दिनों से तृणमूल की तरफ से धमकियां दी जा रही थी। हालांकि तृणमूल ने हत्या के आरोपों को खारिज किया है। वहीं, पुलिस ने भी इसे हत्या मानने से फिलहाल इन्कार किया है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व जांच के बाद ही असली वजह साफ होगी। पुलिस आरोपों के आधार पर सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है। वहीं, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का मामला बताया है।

इस बीच मृतक के परिवार व भाजपा ने इस घटना की सीबीआइ से जांच की मांग की है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दी तृणमूल को चेतावनी

इस घटना को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह चुनाव में खून की होली खेलना चाहती है तो हम भी इसका करारा जवाब देंगे। उन्होंने साथ ही राज्य चुनाव आयोग को भी चेताते हुए कहा कि यदि वह इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाएगा तो पार्टी को आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसपर तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा कि कौन दोषी है, यह पुलिस जांच करेगी। हर चीज में तृणमूल पर आरोप लगाना भाजपा की आदत बन गई है।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *