हावड़ा : आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए हावड़ा स्टेशन के न्यू कंपलेक्स से छह नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है।इस सिलसिले में दो तस्करों व दो दलालों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि इन बच्चों को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भवन निर्माण के काम में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। मुक्त कराए गए नाबालिगों में पांच लड़कियां व एक लड़के शामिल हैं। ये सभी झारखंड के दुमका जिले के रहने वाले हैं।
विजयवाड़ा ले जाने के लिए इन सभी को लाया गया था। हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 17 पर जब तस्कर व दलाल इन बच्चों को ले जाने के ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां निगरानी रख रहे आरपीएफ साउथ पोस्ट व जीआरपी, हावड़ा की टीम ने उन्हें शनिवार को पकड़ा। मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है। वहीं, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में रविशंकर दोहारी, सादिकुल इस्लाम के अलावा दो प्रमुख अभियुक्त सफीजुल व राजेंद्र दोहारी शामिल है। जीआरपी, हावड़ा में इन सभी के खिलाफ आइपीसी और बाल श्रम रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं, सभी बच्चों को चाइल्ड होम, लिलुआ हावड़ा में भेज दिया गया है।