Breaking News

हावड़ा के जगतबल्लवपुर में आई एस एफ उम्मीदवार के साथ प्रचार के दौरान मारपीट का आरोप

हावड़ा जगतबल्लवपुर इच्छानगरी इलाके में आईएसएफ उम्मीदवार पंचायत समिति के प्रचार हेतु निकले थे , लेकिन आरोप है कि तृणमूल के बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया, अनुमति होने के बावजूद इन लोगों को चुनाव प्रचार करने में बाधा व मारपीट की जा रही है तृणमूल कांग्रेस की ओर से, पोस्टर बैनर फार दिए गए ,माइक तोड़ दी गई, प्रचार चलने के समय मारपीट करने का आरोप लगा है ,आईएसएफ कर्मी दिनानाथ मुखर्जी के साथ मारपीट की गई, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, घटना की जानकारी मिलते ही जगतबल्लवपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, वही आई एस एफ कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार को थाने ले गये और डेपुटेशन जमा दिया। वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस आरोप का खंडन करते हुए बताया जा रहा है कि आई एस एफ कार्यकर्ताओं के बीच यह नाटक बाजी चल रही है और दोस इन लोगों के ऊपर मढा जा रहा है.हावड़ा के 

About editor

Check Also

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO  की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *