कोलकाता : पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से एक दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर ज़ोरदार निशाना साधते हुए कहा कि बूथ लूटने वालों को इस बार सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से हिंसा का डटकर मुकाबला करने की अपील करते हुए शनिवार को मतदान के दौरान पोलिंग बूथों की रक्षा करने का आह्वान किया। पत्रकारों से बातचीत में सुकांत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लाठी-डंडे लेकर तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा- तृणमूल हर बार की तरह हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहती है। इस बार यदि कोई आपके बूथ में वोट लूटने आता है तो आप उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार रहें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हम देख लेंगे। बता दें कि इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान भी बालुरघाट से सांसद सुकांत ने कार्यकर्ताओं से मतदान के दिन लाठी- डंडे लेकर तैयार रहने को कहा था।
बंगाल में ङ्क्षहसा के साए में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61 हजार से ज्यादा बूथों पर वोट पड़ेंगे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal