Breaking News

पंचायत चुनाव में लोगों की मौत से दुखी हूं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को खुली छूट : ममता

 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं में लोगों की मौत होने से वह बहुत दुखी हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिंसा पर पहली बार बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मैं पुलिस को खुली छूट दे रही हूं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सचिवालय नवान्न में शाम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि पंचायत चुनाव 71,000 बूथ पर हुए, लेकिन हिंसा की घटनाएं 60 से कम बूथ पर हुईं। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद व मालदा जिले में हिंसा की ज्यादातर दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई।

राज्य में हिंसा के लिए राम, वाम व श्याम यानी भाजपा, माकपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए ममता ने दावा किया कि आठ जून को चुनाव की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर यानी 12 उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के थे।

हालांकि, अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, चुनावी हिंसा में मरने वालों की संख्या 49 हो गई है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक-एक सदस्य को होमगार्ड में नौकरी देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही ममता ने चुनाव के बाद सभी से शांति एवं सद्भाव की भी अपील की।

 

मणिपुर जल रहा है, भाजपा क्यों वहां नहीं भेज रही टीम

 

ममता ने हिंसा के लिए तृणमूल व उनकी सरकार पर आरोप लगाए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला। राज्य में हिंसा की पड़ताल के लिए पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम का मखौल उड़ाते हुए ममता ने कहा कि यह भाजपा की शर्मनाक हार से ध्यान हटाने का तरीका है। बंगाल को बदनाम करने के लिए यह टीम पहुंची है। ममता ने सवाल किया- दो महीने से मणिपुर जल रहा है, भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां है?

उन्होंने पूछा- जब असम एनआरसी को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67 प्रतिशत सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? देश के पहलवान अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे तब यह टीम कहां थी।

 

भाजपा को बताया वाशिंग मशीन

 

ममता ने महाराष्ट्र के हालिया सियासी घटनाक्रम का भी जिक्र करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा- भाजपा वाशिंग मशीन है, आपने देखा होगा महाराष्ट्र में क्या किया। उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है। इससे पहले भी कई राज्यों में भाजपा ने ऐसा ही किया। ममता ने सवाल किया कि भाजपा को इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का स्त्रोत क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ईडी व सीबीआइ इसकी जांच क्यों नहीं करती।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *