कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 21 जुलाई को होने वाले पार्टी के सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रम शहीद दिवस को इस बार श्रद्धा दिवस के रूप में मनाएगी। मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। ममता ने कहा- चुनाव में जीत के लिए हम मां-माटी व मानुष के प्रति कृतज्ञ हैं। लेकिन, चुनावी हिंसा में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस बार 21 जुलाई को हम श्रद्धा दिवस का पालन करेंगे। बता दें कि हर साल 21 जुलाई को तृणमूल शहीद दिवस के रूप में मनाती है। कोलकाता के धर्मतल्ला में इस अवसर पर आयोजित होने वाली विशाल रैली में हर साल पूरे राज्यभर से लाखों की भीड़ जुटती है। इसके जरिए ममता हर साल अपना शक्ति प्रदर्शन करतीं हैं।