Sonu jha
कोलकाता : बंगाल में हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विपक्षी भाजपा के करीब नौ उम्मीदवार और माकपा के एक प्रत्याशी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के कथित हमलों के डर से बुधवार को पड़ोसी राज्य असम में भाग गए हैं। भाजपा के नेताओं ने इस बात का दावा किया है। जीत के बाद इन उम्मीदवारों को लगातार हमले का डर सता रहा है। भागने वालों में सभी उत्तर बंगाल के जिले से हैं, जिसकी सीमा असम से लगती है। गौरतलब है कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को दावा किया था कि बंगाल के 133 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव की हिंसा के कारण अपनी जान के डर से असम में शरण ली है।
भाजपा की धुबरी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रोसेनजीत दत्ता ने संवाददाताओं को बताया कि कूचबिहार जिले के तूफानगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत चिलखाना- द्वितीय ग्राम पंचायत से जीतने वाले पांच भाजपा उम्मीदवार असम पहुंचे हैं। अन्य चार भाजपा उम्मीदवार जो अपना घर छोड़कर भाग गए हैं, वे भी उसी जिले के नटबारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बलरामपुर-द्वितीय से हैं। इसके अलावा माकपा के उम्मीदवार नूर मोहम्मद भी अपने परिवार के साथ कूचबिहार जिले में अपने घर से असम के धुबरी भाग गए। इन प्रत्याशियों का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर और उनके समर्थकों पर हमला किया था। बता दें कि इससे पहले मई, 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी हुई भारी ङ्क्षहसा के बाद जान बचाने के लिए बंगाल से बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों ने असम में शरण ली थी, जहां भाजपा की सरकार है।