
संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने अलीपुर सर्वाेजनी दुर्गा उत्सव और 74 पल्ली खिदिरपुर में खूंटी पूजा के दौरान उपस्थित थे, इनके मोजुदगी में पुजा संपन्न हुआ। गुलाम अशरफ, प्रियदर्शिनी हकीम, धनंजय सिंह और दीपांकर दास सहित कई गुणिजनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

खिदिरपुर के कार्यक्रम में ओम प्रकाश मॉल, सुधीर सतनीवाला, देबलीना विश्वास, साहेब दास, अरिंदम दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 Baat Hindustan Ki Online News Portal
Baat Hindustan Ki Online News Portal
				 
						
					 
						
					